राजपुर पहुंचे सामान्य प्रेक्षक ने विधि व्यवस्था की ली जानकारी, दिए आवश्यक निर्देश

नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न करने के लिए इसकी तैयारी अंतिम चरण में चल रहा है.जिसको लेकर शनिवार के दिन सामान्य प्रेक्षक श्री के विवेकानंदन ने राजपुर थाना का निरीक्षण किया. विधानसभा चुनाव को लेकर विधि-व्यवस्था की तैयारियों की समीक्षा की. निरीक्षण के दौरान उन्होंने राजपुर थानाध्यक्ष निवास कुमार से बातचीत करते हुए चुनावी ड्यूटी से संबंधित सुरक्षा प्रबंधन की स्थिति से भी अवगत हुए.
सामान्य प्रेक्षक ने थाना प्रभारी को निर्देशित किया कि क्यूआरटी टीम पूरी तरह सतर्क एवं तत्पर स्थिति में रहे, ताकि किसी भी समय तत्काल प्रतिक्रिया सुनिश्चित की जा सके. उन्होंने संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की सूची एवं रूट चार्ट के बारे में जानकारी प्राप्त की.थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में लगातार फ्लैग मार्च संचालित किया जा रहा है, जिससे मतदाताओं में विश्वास सुदृढ़ हो रहा है.
सामान्य प्रेक्षक ने निर्देश दिया कि पुलिस टीम चुनाव अवधि के दौरान हर समय अलर्ट मोड में कार्य करे. उन्होंने बेहतर संचार एवं फील्ड समन्वय सुनिश्चित करने हेतु वाकी टॉकी भी उपलब्ध कराने पर बल दिया.इस दौरान निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसीएलआर शशि भूषण के अलावे अन्य सहायक निर्वाची पदाधिकारी भी मौजूद रहे.





