कार के तहखाने से भारी मात्रा में शराब बरामद
नेशनल आवाज़ /चौसा :- बक्सर पुलिस ने गश्त के दौरान भारी मात्रा में शराब लदे एक लक्जरी कार को जब्त कर तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर दिया. मुफ्फसिल थानाप्रभारी राहुल कुमार ने बताया कि इटाढ़ी गुमटी चेकपोस्ट की गश्ती वाहन इटाढ़ी रोड पर गश्त में निकला था. पुलिस वाहन पर सवार पुलिस दल को पीसी कालेज गेट के समीप एक लक्जरी कार खड़ी दिखाई दी.
कार खड़ा होने पर पुलिस की गाड़ी वही पर रूक गई. देखा कि एक व्यक्ति कार में बैठा है. पुलिस को शक हुआ और कार की तलाशी ली गई तो पुलिस के होश उड़ गये. कार में एक तहखाना बना हुआ था. तहखाने की तलाशी ली गई तो उसमें देशी शराब भरा हुआ था. कार में बैठे व्यक्ति को गिरफ्तार करते हुए कार समेत शराब को जब्त कर पुलिस थाने पर लाई. पुलिस द्वारा कार के तहखाने से 624 पैकेट देशी शराब को जब्त कर पुलिस जांच में जूट गई है. और पुलिस ने क्षेत्र में तस्करों द्वारा शराब की खेप पंहुचाने के मंसूबे पर पानी फेर दिया.
बताया जा रहा है कि कार से गिरफ्तार नदांव गांव का रहने वाला राकेश कुमार है. जिसे पुछताछ के बाद जेल भेंज दिया गया. एक अन्य व्यक्ति जो फरार होने में कामयाब हो गया उसकी तलाश में पुलिस जुट गई है.