politics
केंद्र सरकार के खिलाफ माले ने निकाला प्रतिरोध मार्च
बिजली बिल में हुई वृद्धि को वापस लेने की उठायी आवाज

नेशनल आवाज़
बक्सर :- भाकपा( माले) अखिल भारतीय खेत मजदूर महासभा के तत्वावधान में केंद्र सरकार के तरफ से बिजली बिल में हुई बढ़ोतरी के खिलाफ प्रतिरोध मार्च निकाला गया.
जिले के विभिन्न प्रखंड से जुटे सैकड़ों की तादाद में कार्यकर्ताओं ने कमलदह पोखरा से नगर थाना तक प्रतिरोध मार्च निकाला. कर्ताओं ने बिजली बिल की वृद्धि वापस लो ,सभी गरीबों को एक सौ यूनिट मुफ्त बिजली मुहैया कराओ, प्रत्येक किसानों को खेती के लिए फ्री में बिजली दो सहित किसान हित में कई अन्य मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की गयी.
बकाया बिजली बिल वापस लेने के लिए एवं बिजली कर्मचारियों के मनमानी पर रोक लगाने के लिए सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर प्रहार किया गया. माले कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्र की सरकार किसान हित में कोई काम सही नहीं कर रही है. बढ़ती महंगाई में किसान खून पसीना बहाकर अन्न उपजा रहे हैं. फिर भी सरकार किसान हित में कोई पहल नहीं कर रही है. इस मौके पर भाकपा माले के जिला कमिटी सदस्य जगनारायण शर्मा, राजदेव सिंह, जितेंद्र राम, ओम जी ,वकील राय, ललन राम, मुन्ना राम, धनेजर राम, करन कुंजर, अंकित सिद्धार्थ, राधा किशन चौधरी, कुंदन सिंह, सुरेंद्र सिंह के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.





