कॉलेज परिसर में हुई घटना की हो निष्पक्ष जांच : निर्वचित छात्रसंघ प्रतिनिधि
नेशनल आवाज़
बक्सर :-वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा की अंगीभूत इकाई मर्हर्षि विश्वमित्र महाविद्यालय बक्सर में गुरुपूर्णिमा के एक दिन बाद गुरु और शिक्षक में हुई मार्केट में छात्र संघ प्रतिनिधि नीतीश सिंह ने घटना की कड़ी निंदा किया है. प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा की इस हमला का विरोध करता हूं.
इस तरह की घटना महाविद्यालय परिसर में नही होनी चाहिए थी. घटना से महाविद्यालय समेत समाज को गलत संदेश जाएगा. महाविद्यालय परिसर राजनीति का अखाड़ा एवं दलालों का अड्डा बन गया है. अपने आप को नेता घोषित कर छात्रों से नामांकन के नाम पर हजारों रुपया की वसूली करते हैं. जब नामांकन नही होता है तो इस तरह की घटना करने को तैयार हो जाते हैं. ऐसे में महाविद्यालय प्रसासन से आग्रह है कि वैसे नेताओ को चिनीहित कर महाविद्यालय परिसर से दूर ही रखा जाय.
वैसे लोग जिनका महाविद्यालय से कोई मतलब नहीं है. महाविद्यालय से उनको निकले कई वर्ष हो गए हैं.उनका सिर्फ मतलब अपना रोटी सेंकना रह गया है. वैसे लोगों को भी चिन्हित कर महाविद्यालय परिसर से दूर रखा जाय.