नेशनल आवाज़
बक्सर : जिले के कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के अरियांव में अज्ञात अपराधियों ने एक 20 वर्षीय युवा क्रिकेट खिलाड़ी चंदन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. घटना मंगलवार की सुबह लगभग 9:00 बजे हुई.घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. ग्रामीणों ने बताया कि मामला क्रिकेट खेलने के दौरान हुए विवाद को लेकर शुरू हुआ था.जिसमें बाद में युवक को गोली मार दी गई. हमलावर कार पर सवार होकर पहुंचे थे.जिनकी संख्या लगभग चार थी. मामले में एसपी मनीष कुमार ने बताया कि हत्याकांड में कुछ लोगों को चिह्नित किया गया है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है.
घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक अरियांव गांव निवासी अमरेश सिंह के 20 वर्षीय पुत्र चंदन सिंह उर्फ दिग्विजय ग्रामीण क्षेत्र में अच्छा क्रिकेट खेलता था. क्रिकेट मैच के बाद किसी बात को लेकर खेल मैदान में कुछ युवकों के साथ झगड़ा हुआ था. खेल के दौरान हार-जीत को लेकर हुए इस विवाद के बाद सभी अपने-अपने घर को चले गए. बाद में चंदन खेल मैदान के पास ही बगीचे में आम तोड़ने पहुंचा.तभी एक बोलेरो कार पर सवार होकर पहुंचे चार की संख्या में युवकों ने उसे गोली मार दी. आनन-फानन में उसे डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया जहां पहुंचते ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना को लेकर फिलहाल गांव में तनाव का माहौल कायम है.