बक्सर में मनेगा शहीद प्रजापति रामचंद्र विद्यार्थी का स्मृति दिवस



नेशनल आवाज़/ बक्सर :- जिले के नगर भवन परिसर में बिहार कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति शाखा बक्सर के तत्वावधान में 17 अगस्त को नगर भवन परिसर में अमर शहीद प्रजापति रामचंद्र विद्यार्थी का स्मृति दिवस मनाया जाएगा. जिसकी सभी तैयारी पूरी कर ली गई है.
इसकी जानकारी देते हुए जिला अध्यक्ष अमरनाथ प्रजापति एवं जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विवेक प्रजापति ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम के वीर सपूत रहे अमर शहीद प्रजापति रामचंद्र विद्यार्थी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ प्रजापति समाज की एक जुटता एवं प्रगति पर चर्चा की जाएगी. जिसमें इस संगठन से जुड़े विभिन्न शाखा इकाई एवं प्रदेश अध्यक्ष सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे. इन्होंने बिहार कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति के तहत अपील करते हुए लोगों से इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है.