Accident
खीरी गाँव में ग्राम संसद सद्भाव कार्यक्रम का हुआ आयोजन
सरकार की योजनाओं से अवगत हुए ग्रामीण
नेशनल आवाज़ /राजपुर :- प्रखंड के खीरी गांव में जदयू प्रखंड इकाई के तत्वाधान में ग्राम संसद सद्भाव कार्यक्रम किया गया. जिसकी अध्यक्षता फुटूचन्द सिंह ने की.कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि राज्य महादलित आयोग के अध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने संबोधित करते हुए कहा कि महादलित का उत्थान होगा. इसके लिए अभियान चलाकर उनकी आर्थिक सामाजिक एवं अन्य गतिविधियों की जानकारी लेकर सरकार को दी जाएगी. समाज में महादलितों के उत्थान के लिए सरकार के द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम एवं सभी योजनाओं की भी जानकारी इन्हें दी जाएगी.
जिससे समाज में हो रहे महादलित के शोषण के विरुद्ध अपनी आवाज बुलंद कर विकासात्मक योजनाओं का वह लाभ उठा सके. अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग द्वारा जिले के चिन्हित महादलित टोला में विशेष जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है.सरकार की उपलब्धियो पर चर्चा करते हुए कहा कि आज बिहार में विकास की किरण दिखाई दे रही है.
माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में गांव-गांव तक स्वास्थ्य सेवा में भी सुधार किया गया है. जिन गांवों में पहले से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है. उसकी व्यवस्था को ठीक किया जा रहा है. अब नियमित टीकाकरण के बाद अन्य व्यवस्थाओं को शीघ्र ही चालू किया जाएगा. पिछड़ा एवं अति पिछड़ा के लिए भी सरकार कृत संकल्पित है.इस मौके पर भीमराम, दीनदयाल कुशवाहा,ऋषिदेव राय के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.