खेत की जुताई करते ही पलटा ट्रैक्टर किशोर एवं युवक की हुई मौत मामले की जांच में जुटी पुलिस
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के सिमरी प्रखंड अंतर्गत रामदास राय ओपी थाना क्षेत्र के लालसिंह के डेरा गांव के बधार में सोमवार को खेत जुताई के समय ट्रैक्टर पलटने से सात वर्षीय किशोर सुमित यादव एवं 18 वर्षीय आनंद कुमार की दर्दनाक मौत हो गयी. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बधार में रबी फसल की बुवाई के लिए खेत की जुताई हो रही थी.उस समय ट्रैक्टर पर चालक सहित लगभग चार लोग बैठे थे. तभी अचानक ट्रैक्टर एक गड्ढे में धँस गया और इसका हल खेत की मेड़ में जा फँसा. तभी ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खेत की मेड़ पर ही पलट गया. जिसमें दो लोग ट्रैक्टर की चपेट में आकर बुरी तरह से लहूलुहान हो गए. ट्रैक्टर चालक एवं एक अन्य व्यक्ति दूर जा गिरे.घटना के बाद चालक ने चिल्लाना शुरू कर दिया.
जिसकी आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोग घटनास्थल पर पहुंच गए.ट्रैक्टर को ग्रामीणों की मदद से हटाकर दोनों को बाहर निकाला गया. तब तक सात वर्षीय सुमित यादव की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. जबकि आनंद कुमार को ग्रामीणों की मदद से अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सक ने इसे मृत घोषित कर दिया.घटना में मृतक सुमीत यादव पिता निर्मल यादव व आनंद कुमार पिता विजय यादव के रूप में पहचान की गयी है.इस हृदय विदारक घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.ग्रामीणों में भी शोक की लहर है.घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है.आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेज दिया गया है.