नेशनल आवाज़
बक्सर :- जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मीपुर कृतपुरा गंगा घाट पर शुक्रवार के दिन गंगा नदी में स्नान करने के दौरान डूबने से तीन किशोर की दर्दनाक मौत हो गई. मरने वालों में 14 वर्षीय सत्यम मिश्रा ,13 वर्षीय विकास मिश्रा एवं प्रियांशु मिश्रा के रूप में की गई है.
प्रिंस मिश्रा का इलाज अभी बक्सर सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार कृतपुरा के समीप लक्ष्मीपुर निवासी संजय मिश्रा की माता का दशकर्म था. इसी में शामिल होने के लिए कई लोग आए हुए थे. जिसमें सभी लोग गंगा स्नान के लिए पहुंच गए थे. सभी लोग वहीं मौजूद थे. तभी गंगा स्नान के दौरान पैर फिसलने से चार किशोर गहरी पानी में डूबने लगे. जिसे देख लोगों ने सभी को बाहर निकाला. जिसे सदर अस्पताल बक्सर पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया.
जबकि 15 वर्षीय प्रिंस कुमार का इलाज अभी चल रहा है. घटना की खबर मिलते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया है. सभी का रो- रो कर बुरा हाल है. फिलहाल मौके पर पहुंचे एसडीओ धीरेंद्र मिश्र एवं पुलिस पदाधिकारियों ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हृदय विदारक घटना को देख लोगों में काफी चर्चा का विषय बन गया है. वहीं इस घटना में शामिल डुमराव के प्रभात खबर के पत्रकार मनोज मिश्रा के पुत्र की मौत हो जाने से परिवार काफी सदमे में है. घटना से आहत बक्सर प्रेस क्लब एवं बक्सर पत्रकार संघ गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है.