घर में सो रही महिला एवं युवती को विषैले सर्प ने काटा, युवती की हुई मौत
जख्मी महिला का चल रहा ईलाज
नेशनल आवाज़ /चौसा :- घर में खाना खाकर एक साथ सोयी महिला व युवती को एक विषैले सर्प ने डंस लिया. ईलाज के दौरान अस्पताल में युवती की मौत हो गई. वहीं महिला का ईलाज चल रहा है. वहीं युवती के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया. नगर पंचायत चौसा स्थित मुफस्सिल थाना के ख़िलाफ़तपुर गांव की घटना बताई जा रही है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि ख़िलाफ़तपुर गांव के दीपनारायण राम की साली राजपुर थाना के भलुआ गांव निवासी दुलारचंद राम की पत्नी गीतांजली देवी अपनी दीदी से मिलने दीपनरायण के घर आई थी. गुरुवार की रात भोजन के बाद दीपनारायण की बेटी 15 वर्षीय दिव्यानी कुमारी अपने मौसी के साथ घर मे सोई थी. अहले सुबह दोनों को एक विषैले सर्प ने डंस लिया. इसकी जानकारी होने के बाद परिजन दोनों को लेकर प्रताप सागर मेथोडिस्ट हास्पीटल पहुंचे. जहां ईलाज के दौरान दिव्यानी की अस्पताल में मौत हो गई. वहीं गीतांजली देवी का ईलाज जारी है. हालांकि वो अब खतरे से बाहर बताई जा रही है.
युवती मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया. घर की महिलाओ का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. परिजनों द्वारा शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया.