नेशनल आवाज़
राजपुर :- प्रखंड मुख्यालय पहुंचे नव पदस्थापित चकबंदी पदाधिकारी सह पूर्व सीओ राकेश कुमार ने अंचल कार्यालय में कार्यरत कर्मियों से मुलाकात कर स्थिति का जायजा लिया. इससे पूर्व कार्यालय परिसर में लगे बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि राजपुर के विकास के लिए हर संभव प्रयास करते रहेंगे.
अधिकतर गांव में चकबंदी का काम पूरा हो गया है.कुछ गांव में काम रह गया है. इसके लिए शीघ्र ही चकबंदी का काम पूरा किया जाएगा. वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत इन्होंने पौधा रोपण करते हुए धरती को बचाने का संकल्प लिया.उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में मौसम में लगातार परिवर्तन होने से जनजीवन एवं फसल चक्र भी पूरी तरह से प्रभावित है.
समय पर खेती का नहीं होना एवं बेमौसम प्राकृतिक प्रकोप का होना ग्लोबल वार्मिंग का प्रभाव है.इन सभी से बचने के लिए हम सभी को अधिक से अधिक पौधारोपण करने की जरूरत है. अंचल कार्यालय में जो भी काम आधा अधूरा पड़ा हुआ है. उसे पूरा करने के लिए कृत संकल्पित रहेंगे. आम जनों से भी अपील किया की किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर मुलाकात कर सकते हैं. सबसे बड़ी बात है कि विगत कई वर्षों से चकबंदी कार्यालय जिला मुख्यालय में है. ग्रामीणों की मांग के बाद पहली बार इन्होंने आते ही ग्रामीणों को सौगात देते हुए कहा कि चकबंदी से संबंधित समस्याओं को सुनने के लिए अंचल कार्यालय में कार्यालय रहेगा. यहां कोई भी व्यक्ति संपर्क कर सकता है. इसके लिए शीघ्र ही कार्यालय का उद्घाटन किया जाएगा. इस मौके पर राजस्व कर्मी, सामाजिक कार्यकर्ता कपिल पासवान, पूर्व मुखिया लालजी राम, सामाजिक कार्यकर्ता सरोज साधु, बंशनारायण राम के अलावा अन्य लोगों ने इनके पदभार ग्रहण करने पर फूल माला पहनाकर स्वागत किया.