![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2023/07/IMG-20230704-WA0077-780x470.jpg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2025/01/school-admission1.jpg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-16-at-8.40.22-PM.jpeg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2025/01/mukhiya-jaglal-chaudhari.jpg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-10-at-5.54.32-PM.jpeg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2023/11/pankaj-bhaiya1.jpg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2025/01/ram-aavatar-ram.jpg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2025/01/virendr-sahu-26.jpg)
नेशनल आवाज़
बक्सर :- जिले के आईटीआई फील्ड के पास सोमवार की रात चल रहे पार्टी में अचानक गोली चलने लगी. गोली चलते ही अफरा-तफरी मच गया. लोग इधर-उधर भागने लगे. इसी दौरान गोली से विशाल नामक युवक जख्मी हो गया.
गीतों की धुन पर थिरकते युवाओं के कदम अचानक से रुक गए. जो जहां था वहीं से वापस घर भी चले गए. इस पार्टी में हुई गोलीबारी की घटना में छह लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस घटना के संदर्भ में जानकारी देते हुए मुख्यालय पुलिस उपाधीक्षक अशफाक अंसारी ने बताया कि शशि पांडेय नाम के व्यक्ति के घर पर पार्टी चल रही थी.
पार्टी के बीच में ही आपस में विवाद हो गया और फायरिंग शुरू हो गई. जिसमें विशाल नाम के युवक को गोली लगी. इसमें तीन चार लोग नशे की हालत में फायरिंग कर रहे थे. इसकी सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. शशि पांडेय का आपराधिक इतिहास रहा है. उसे थाने पर लाया गया और पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि घटनास्थल से दो राइफल और 18 गोली बरामद किया गया है. यह हथियार लाइसेंसी है. शशि पांडेय पहले भी अपने लाइसेंसी हथियार से फायरिंग किया था. जिसे जप्त कर लिया गया था. इस बार फिर दूसरे लाइसेंसी राइफल से फायरिंग की है.वहीं इस पार्टी के बाद लोगों में चर्चाओं का बाजार गर्म है.