नेशनल आवाज़ :- चंद्रयान -3 की चंद्रमा पर सफल लैंडिंग के बाद भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के प्रमुख एस सोमनाथ ने अभियान की सफलता की घोषणा कर दी है. इसरो चीफ ने पीएम मोदी का अभिवादन करते हुए उन्हें बोलने के लिए आमंत्रित किया.
उन्होंने कहा, “मैं अपने पीएम से आशीर्वाद देने को कहूंगा.”ब्रिक्स सम्मेलन में भाग लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल संबोधित किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा ,”हमारे परिवारजनों जब हम अपनी आंखों के सामने ऐसा इतिहास बनते हुए देखते हैं. जीवन धन्य हो जाता है. ऐसी ऐतिहासिक घटनाएं राष्ट्रीय जीवन की चेतना बन जाती है. यह पल अविस्मरणीय है. यह क्षण अभूतपूर्व है. यह क्षण विकसित भारत के शंखनाद का है. यह भारत की जय घोष का है. यह क्षण मुश्किलों के महासागर को पार करने का है. यह क्षण जीत के चंद्र पथ पर चलने का है. यह क्षण भारत में नई ऊर्जा नई चेतना का है.उन्होंने कहा ,”इसरो ने वर्षों तक इस पल के लिए इतना परिश्रम किया है. मैं 140 करोड़ देशवासियों को बधाई देता हूं. हमारे वैज्ञानिकों के परिश्रम और प्रतिभा से चंद्रमा के उसे दक्षिणी ध्रुव तक पहुंचा है. जहां दुनिया का कोई देश भी नहीं पहुंच सका है. अब चांद से जुड़े मिथक बदल जाएंगे और कथानक बदल जाएंगे. नई पीढ़ी के लिए कहावतें भी बदल जाएगी.”
चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के बाद देश के सभी राजनेताओं एवं लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. लोगों ने ट्विटर एवं अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस मिशन की सफलता में सहयोग करने वाले देश के वैज्ञानिकों को बधाई दे रहे हैं.