

नेशनल आवाज़/बक्सर : नगर थाना क्षेत्र के कोईरपुरवा मोहल्ले में एक 48 वर्षीय रिक्शा चालक जलालुद्दीन की चाकू से गोदकर इसकी निर्मम हत्या कर दी गयी है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार यह व्यक्ति उत्तर प्रदेश के दिलदारनगर का रहने वाला है जो पिछले कई वर्षों से अपनी रोजी-रोटी के लिए बक्सर में रहकर रिक्शा चलाने का काम करता है. पहले यह नहर किनारे रहा करता था. फिलहाल यह मोहल्ले में अर्जुन सिंह के घर में किराए के मकान में रहा करता था.
उसकी हत्या किसने और किस कारण से की इस बात का खुलासा अब तक नहीं हो सका है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की रात सभी के सो जाने के बाद भी किसी को जानकारी नहीं हुई. मंगलवार की सुबह लोग जब जगकर अपने छत पर टहल रहे थे तो इसका शरीर आंगन में अचेत पड़ा हुआ था. जिसे देख लोगों ने चर्चा शुरू किया. जब मकान मालिक अर्जुन सिंह घर में पहुंचे तो इसके मृत शरीर को देखकर आश्चर्य में पड़ गए .खून से लथपथ शव को देखकर लोगों में काफी चर्चा का विषय बन गया.
समाजसेवी हिटलर सिंह ने पहुंचकर इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे नगर थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार मामले की जांच में जुट गए हैं. उन्होंने बताया कि इसकी हत्या क्यों की गई है .यह किसी को पता नहीं है. फिलहाल पुलिस कई बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है. हालांकि घटनास्थल से एक चिलम बरामद किया गया है. जिससे अनुमान लगाया जा रहा है किया गांजा पीने के बाद नशे में हो गया. जिसका फायदा उठाकर अपराध कर्मियों ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया है. घटना के बाद लोगों में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है.