चालक को झपकी लगते ही पेड़ से टकराई स्कॉर्पियो
तीन लोग हुए घायल, शादी समारोह से लौटते वक्त हुआ हादसा
नेशनल आवाज़
बक्सर :- जिले के डुमराव अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत कोरान सराय के पास शादी समारोह से लौट रहे एक स्कॉर्पियो पेड़ से टकरा गई. जिसमें सवार तीन लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए. इन सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल बक्सर पहुंचाया गया. जहां इन सभी का इलाज चल रहा है.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार नवाडेरा गांव के हरेंद्र यादव के बेटे की शादी के लिए मसरिहा गांव में बारात गयी थी. यहां शादी समारोह में शामिल होने के बाद कुछ बराती स्कॉर्पियो से वापस घर लौट रहे थे.
स्कार्पियो जैसे ही कोरान सराय गांव के पेट्रोल पंप के समीप पहुंची चालक को झपकी आ गयी. स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गयी. जिसमें सवार नावाडेरा निवासी लल्लू यादव, विनोद कुमार, आशीष कुमार घायल हो गये.
रात में गसती कर रही 112 की पुलिस ने सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां इन सभी का इलाज चल रहा है.