नेशनल आवाज़
राजपुर :- थाना क्षेत्र के हरपुर पंचायत अंतर्गत ददुरा गांव में चिंगारी से लगी आग में तीन लोगों का झोपड़ीनुमा घर जलकर राख हो गया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर तेज धूप होने से सभी लोग अपने घर में सोए हुए थे. तभी अचानक कहीं से निकली चिंगारी ने गांव के ही महेंद्र चौधरी के घर में आग पकड़ लिया. तेज हवा होने से आग तेज लपटों के साथ बढ़ने लगा. तब तक देखते ही देखते सिपाही चौधरी एवं जयनाथ चौधरी के भी झोपड़ीनुमा घर में आग पकड़ लिया. जिसे देख ग्रामीणों ने चिल्लाना शुरू कर दिया.
आवाज सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने समरसेबल चालू कर आग बुझाना शुरू कर दिया.आग इतना काफी भयावह था कि बुझाना मुश्किल हो गया. इसकी सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड टीम को दी गयी. कुछ ही समय पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम एवं ग्रामीणों के घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. तब तक इन सभी के घर में रखा गया गेहूं ,चना, चावल, पशु चारा सहित कई अन्य आवश्यक सामान के अलावा हजारों रुपए मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गया. इसकी सूचना अंचलाधिकारी सोहन राम को दी गयी. जिनके निर्देश पर घटनास्थल पर पहुंचे अंचल कर्मी जांच में जुट गए हैं. वही पीड़ित परिजनों ने कहा कि वर्ष भर के लिए रखा गया अनाज जलकर समाप्त हो गया है. सरकार के तरफ से उचित मुआवजा मिलना चाहिए.