नेशनल आवाज़
राजपुर :- थाना क्षेत्र के कई गांव में अज्ञात चोरों ने बुधवार की रात काली मंदिर से घंटे की चोरी कर लिया है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार देवढिया पंचायत के देवढ़िया एव सैंथू गांव स्थित मां काली मंदिर परिसर में लगे हजारों रुपए मूल्य के लगे लगभग एक दर्जन से अधिक घंटों की चोरी कर लिया गया है. मंदिर परिसर में रखे गए दान पेटी एवं कई आवश्यक सामान भी लेकर चले गए. इस संबंध में मंदिर के पुजारी मोहन चौबे ने बताया कि बुधवार की देर शाम संध्या आरती पूजन के बाद मंदिर परिसर के दरवाजे को बंद कर सभी लोग घर चले गए. देर रात काफी सुनसान होने के बाद चोरों ने इन मंदिर परिसर में लगे घंटे की चोरी कर लिया.गुरुवार की सुबह जब पूजा अर्चना के लिए लोग पहुंचे तो मंदिर का दरवाजा खुला हुआ था. घंटे एवं कई आवश्यक सामान गायब देख इसकी चर्चा ग्रामीणों में होते ही ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई .घटना की सूचना सरपंच प्रतिनिधि शंभू नाथ मिश्र ने राजपुर पुलिस को दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने विभिन्न मंदिरों का अवलोकन कर घटना की जांच शुरू कर दिया है. थाना अध्यक्ष युसूफ अंसारी ने बताया कि इसकी जांच की जा रही है. पता चलते ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. घटना के बाद सैंथू गांव के ग्रामीण अंबुज चौबे ,अंकुश चौबे ,छोटे चौबे, अशोक पांडेय, माखन पांडेय, भंवर कुशवाहा, मंगल सिंह सहित अन्य लोगों ने बताया कि पिछले कई महीने पूर्व ही आसपास के गांव के मंदिरों से घंटे की चोरी हुई थी. लेकिन अब तक उसका पता नहीं चला.