नेशनल आवाज़
राजपुर :- थाना क्षेत्र के राजपुर महादलित बस्ती में गुरुवार की देर रात चोरों ने सरस्वती देवी के घर से कीमती गहना सहित हजारों रुपए मूल्य की संपत्ति की चोरी कर लिया है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार देर रात परिवार के सभी सदस्य गहरी नींद में सो गए. तभी इनके अर्ध निर्मित पक्के मकान के खिड़की में लगे तार की जाली तोड़ चोर आसानी से घर के अंदर प्रवेश कर गए. घर के अंदर बक्से में रखा गया कीमती गहने,बर्तन एवं कुछ कपड़ा सहित लगभग पचास हजार रुपये मूल्य की संपत्ति की चोरी कर लिया. शुक्रवार की सुबह जब सरस्वती देवी घर का ताला खोल झाड़ू करने गई तो सभी सामान बिखरा हुआ था. बक्से का ताला टूटा देख जब उसने देखा तो सभी सामान गायब था. जिस बात की चर्चा होते ही ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. गांव के ग्रामीण राकेश कुमार, संतोष राम, सत्येंद्र राम ने बताया कि इनका लड़का उपेंद्र राम बाहर में रहकर किसी निजी कंपनी में काम करता है. घर पर इनकी बूढ़ी मां एवं कई अन्य लोग रहते हैं. तभी बीती रात चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया. इस बस्ती में चोरी की यह पहली घटना है. जो लोगों में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. इसकी सूचना राजपुर पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. थाना अध्यक्ष युसूफ अंसारी ने बताया कि इसकी जांच करके चोरों का पता लगाया जाएगा.