नेशनल आवाज़ /चौसा :- यादव मोड़ स्थित चौसा बार्डर पर बने उत्पाद विभाग के चेकपोस्ट पर तैनात पुलिस द्वारा शराब के विरूद्ध चलाऐ गए अभियान के दौरान एक तस्कर समेत शराब के नशे में तीन को उत्पाद पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया. चेकपोस्ट प्रभारी दिलीप सिंह ने बताया कि चौसा बार्डर बने चेकपोस्ट पर शनिवार की देर शाम को यूपी से आनेवाले हरेक लोगों की जांच पुलिस कर रही थी.
इसी बीच यूपी से चौसा बार्डर के रास्ते शराब पीकर लौट रहे दो व्यक्तियों को पुलिस ने रोका. पुलिस बलों ने जब उनकी जांच की पता चला कि दोनों ने शराब पी रखी है. जिन्हें न्यायिक हिरासत में भेंज दिया गया. इससे पहले यूपी के गाजीपुर जिला स्थित गहमर निवासी विनय कुमार सिंह को 180 एम एल का 37 पीस विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेंज दिया गया.