नेशनल आवाज़/चौसा :- प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में प्रखंड के सभी विभागों के पदाधिकारी व कर्मचारियों की बैठक आयोजित कर लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के द्वितीय चरण के अंतर्गत ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान का संचालन का प्रखण्ड स्वच्छता पदाधिकारी-सह प्रखण्ड विकास पदाधिकारी चौसा अशोक कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को शुभारंभ किया गया.
बीडीओ ने बताया कि यह अभियान आगामी दो अक्टूबर तक संचालन किला जाना है. सर्वप्रथम इस अभियान की शुरुआत में श्रमदान के माध्यम से किया जाना है. जिसमें ठोस तरल कचरा प्रबंधन, पंचायतों में जन-जागरूकता के लिए कार्यक्रम भी चलाया जायेगा. यूजर चार्ज, घर-घर से कचरा उठाव, संध्या चौपाल, बच्चों के साथ स्वच्छता का पाठ पढ़ाना, जीविका समुह में दीदियों के साथ बैठक कर जागरुक करना, वृक्षारोपण करना, साफ- सफाई से सम्बंधित सभी कार्यो को कार्यक्रम के माध्यम से जागरुक करने हेतू स्वच्छता ही सेवा का कार्यक्रम का आज शुभारंभ किया गया.
जिसमें अंचलाधिकारी ब्रिजबिहारी प्रसाद, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी अरुण कुमार श्रीवास्तव,
कल्याण पदाधिकारी अमित कुमार रघुवंशी, एमओ दीपक कुमार, जे एस एस विकास पांडेय, प्रखंड समन्वयक इंदू कुमारी समेत प्रखंड के सभी पदाधिकारी व कर्मी मौजूद रहे.