जदयू ने भीम संवाद कर ग्रामीणों को किया जागरूक सरकार की योजनाओं से कराया अवगत
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर प्रखंड के तियरा महादलित बस्ती के अंबेडकर परिसर में भीम संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष फुटूचन्द सिंह, छेदी राम एवं संचालन भीम राम ने किया.इससे पहले दर्जनों कार्यकर्ताओं ने जमौली गेट पर भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी,राज्य महादलित आयोग के प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुमार निराला के पहुंचते ही राकेश राम के नेतृत्व में फूल माला से स्वागत किया गया.जिला अध्यक्ष अशोक यादव ने कहा भारतीय संविधान पर खतरा मंडरा रहा है.
इस संविधान को बचाने को लिए लोगों को जागरूक होने की जरूरत है.सरकार के जातीय गणना का सफल प्रकाशन हुआ है.आज लोग आरक्षण को खत्म करने पर लगे हुए है.हम सभी को होशियार होने की जरूरत है.राज्य महादलित आयोग अध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक सोच के तहत आपके बारे में सोच रहे है.2005 से पहले महादलितों का विकास नहीं था.उस समय तक अनुसूचित जाति के लोग विकास की टकटकी लगाकर विकास की राह देख रहे थे.उस सपनों को इन्होंने पूरा किया.जगजीवन राम छात्रवृति योजना को बंद कर योजना का नाम बदलने पर दुःख प्रकट किया.
बाबा साहब के संविधान को बदलने का प्रयास किया जा रहा है.इसके लिए पिछड़े अतिपिछड़े वर्ग के लोगों को भी जगने की जरूरत है.आज रोड सड़के पूरी तरह से ठीक है.बेटो के समान बेटियों को भी हर क्षेत्र में अधिकार मिल रहा है.विकास की गति को आगे लेकर चलेंगे.आगामी 26 नवम्बर को भारतीय संविधान दिवस में पटना में आयोजित भीम संसद में पहुंचकर संविधान को बचाने का संकल्प ले.भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि हम सभी नीचले समाज से है.वर्षो पूर्व इस समाज मे काफी छुआ छूत भेदभाव था.बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने जो संविधान लिखा उसके बाद से हम सभी को अधिकार मिला.
बाबा साहब ने हमें समानता का अधिकार दिया.देश की आजादी के बाद पिछली सरकार ने हमें अधिकार नहीं दिया.पिछले 18 वर्षों से हमारे नेता विकास का काम शुरू किया.शिक्षा के क्षेत्र में काम करते हुए इसका सर्वेक्षण कराकर नए स्कूलों का संचालन भी हुआ.अधिकतर स्कूलों को प्रोन्नति देकर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रो के लिए शिक्षा के क्षेत्र में विकास किया.पंचायतीराज व्यवस्था में आरक्षण देकर समाज के निचले स्तर पर रहने वाले लोग भी अब जनता का प्रतिनिधित्व कर रहे है.
देश में महिलाओं को आरक्षण देने वाला बिहार पहला राज्य है.उद्योग विभाग से युवाओं को उद्यमी बनाया जा रहा है.इन युवाओं को पांच लाख अनुदान एवं पांच लाख ऋण देकर आगे बढ़ा रहे है.राज्य के सभी जिलों में मेडिकल एवं इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना किया है.बिहार अब पूरी तरह से सशक्त हो रहा है.जो लोग संविधान को बदलने की बात सोच रहे है.उन्हें आने वाले समय में कड़ी शिकस्त देंगे.इस मौके पर युवा जदयू अध्यक्ष मोहित कुशवाहा,पूर्व विधायक प्रभुनाथ राम,ऋषिदेव राजभर,जहरुद्दीन अंसारी,रविराज,जयराम,संजय सिंह ,दुर्गावती देवी,केशनाथ राम,सुरेश पासवान के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.