Bihar Election 2025
जदयू 73 सीटों पर कर रही लीड,174 सीटों पर एनडीए की बढ़त


नेशनल आवाज़/बक्सर :– बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है.अबतक के रुझान में फिर से नीतीश कुमार की सरकार बनती दिख रही है. NDA 174 सीटों पर और महागठबंधन 65 सीटों पर आगे चल रही है. रुझानों में JDU सबसे बड़ी पार्टी बनती दिख रही है.
जदयू 73 सीटों पर लीड कर रही है. विधानसभा चुनाव में इस बार जनता का जनादेश स्पष्ट दिख रहा है कि किसके सर ताज होगा .हालांकि अभी कुछ कहना ठीक नहीं होगा.अभी मत की गणना शुरू है.कुछ सीटों पर अभी कांटे की टक्कर चल रही है. इस चुनाव में इस बार जदयू सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर सकती है.






