नेशनल आवाज़/राजपुर :- भारत के द्वितीय राष्ट्रपति एवं प्रथम उपराष्ट्रपति रहे सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन के जन्म दिन के अवसर पर तियरा बघेलवा गांव स्थित सिद्धनाथ साह डिग्री कॉलेज में धूमधाम के साथ केक काटकर शिक्षक दिवस मनाया गया.
कार्यक्रम के आरंभ में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर इन्हें नमन किया गया. समाज के विकास में शिक्षा का महत्व विषय पर विचार गोष्ठी की गई. जिसकी अध्यक्षता कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य दीपक कुमार सिंह ने की . कॉलेज के सचिव इंजीनियर जितेंद्र कुमार साह ने संबोधित करते हुए कहा कि टॉपर्स कुछ अलग नहीं पढ़ते बल्कि उनके पढ़ने का तरीका बिलकुल अलग होता है. हर व्यक्ति के अंदर प्रतिभा होती है.जिन्हें उजागर करने की जरूरत है.
कॉलेज के प्राचार्य दीपक कुमार सिंह ने इनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह एक शिक्षक के साथ महान दार्शनिक थे. जिन्होंने अपने शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को आगे बढ़ने के लिए हमेशा प्रेरित किया. आज इन्हीं के पद चिन्हों पर चलकर शिक्षा के क्षेत्र में विकास किया जा सकता है. समाज में फैली हुई बुराइयों को समाप्त करने के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है.
शिक्षक के के पाठक ,विशाल कुमार,एसके मिश्रा ने कहा कि शिक्षा के बगैर सब कुछ अधूरा है. इसलिए हम सभी को पढ़कर समाज को बदलने की जरूरत है. वही इस मौके पर ओरेकल पब्लिक स्कूल में भी बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. जिसमें छात्र कायनाथ खातून, दिव्या कुमारी, रोशनी कुमारी का अच्छा प्रदर्शन रहा. इस मौके पर गणेश साह के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.
राजपुर स्थित आई प्ले आई लर्न स्कूल में भी शिक्षक दिवस मनाया गया. विद्यालय के निदेशक योगेंद्र कुमार एवं अन्य शिक्षकों ने केक काटकर सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन को याद किया. इन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि एक अच्छा शिक्षक ही देश के निर्माण में बच्चों का भविष्य बनाने में काम करते हैं. देश की सभ्यता एवं संस्कृति के विकास के लिए शिक्षकों का अहम योगदान है.इस मौके पर शिक्षक संतोष राय, राजकुमार मिश्रा, सुनील कुमार सिंह, प्रदीप सिंह, निधि राय, रचना कुमारी, नेहा कुमारी, तनु राय के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे .