जन्म से पढ़ाई तक खर्च दे रही सरकार : डीसीएलआर






नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर प्रखंड के देवढिया उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.जिसका उदघाटन दीप जलाकर किया गया.कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक मो असजद व संचालन धनंजय मिश्र ने किया.स्कूल की छात्रा प्रज्ञा,नंदनी,साक्षी,प्रीति,नीतू एवं सहेलियों ने स्वागत गीत गाकर मुग्ध कर दिया. गांव के ग्रामीण एवं छात्रों ने भाग लिया.डीसीएलआर सुधीर कुमार ने कहा कि अब सरकार ने जन्म से लेकर पढ़ाई तक का खर्च दे रही है.

जिसका लाभ बच्चों को मिल रहा है.गरीब बच्चों को भी अब पढ़ने का मौका मिल रहा है.लोगों को जागरूक होकर आगे बढ़ने की जरूरत है.अगर आपके बच्चे पढ़ते है तो पूरा परिवार विकास करेगा.आने वाली पीढ़ी आर्थिक रूप से मजबूत बनेगी.बीईओ गंगानारायण साहू ने छात्रों से कहा कि स्कूल प्रतिदिन आकर पढ़े.जो भी योजना संचालित है.उन योजनाओं का लाभ जरूर ले.

पूर्व बीआरपी विनोद पांडेय ने योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पोशाक योजना की राशि बच्चों के खाते में भेजी जा रही है.जिसके लिए इनकी उपस्थिति 75 प्रतिशत होना चाहिए.अभिभावकों से अनुरोध किया कि सभी स्कूलों में योग्य शिक्षक है.सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए एवं बेहतर पढ़ाई के लिए स्कूल जरूर भेंजे.किसी भी योजना में अनुसूचित जाति/जन जाति, पिछड़ा/अतिपिछड़ा ,सामान्य वर्ग के बच्चों के लिए है.साइकिल योजना वर्ग 9 में पढ़ने वाले छात्रों को तीन हजार रूपये की राशि, किशोरी स्वास्थ्य योजना के तहत सेनेट्री नेपकिन के लिए दिया जाता है.बिहार दर्शन परिभ्रमण योजना से बच्चों को ऐतिहासिक स्थल,भौगोलिक स्थल एवं अन्य जगहों का दिखाकर शिक्षा के क्षेत्र में एक नयी क्रांति को जन्म दिया है.
इसके अलावा स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना,कस्तूरबा विद्यालय के अलावा अन्य योजनाओं की जानकारी दी गयी.इस मौके पर सांख्यिकी पदाधिकारी शशि भूषण पांडेय, बीआरपी रामविचार सिंह, स्वामीनाथ सिंह ,उमाशंकर साहू ,पर्यवेक्षिका साधना देवी, जीविका समन्वयक प्रदीप कुमार ,बीपीएम दीपक कुमार के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.

