जमीन के विवाद में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में चार लोग हुए घायल
पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी हुई दर्ज
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के कजरिया गांव में शनिवार की शाम गांव के ही लक्ष्मण राम एवं जयप्रकाश राम के परिजनों के बीच जमीन को लेकर विवाद हो गया. जिसमें एक ही परिवार के चार लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार लक्ष्मण राम एवं जयप्रकाश राम के बीच पिछले कई महीनो से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है.
जिस मामले को लेकर पहले से ही थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. बावजूद शनिवार को दोनों पक्षों के बीच पहले गाली गलौज शुरू हो गया. देखते ही देखते जमकर लाठी डंडे भी चलने लगा. जिसमें एक पक्ष के ब्रजेश राम, लक्ष्मण राम ,सुनीता देवी एवं सुकरी देवी बुरी तरह से घायल हो गए. इन सभी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर में भर्ती कराया गया. जहां से उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेंज दिया गया है.
इस मामले में जयप्रकाश राम ,राहुल कुमार सहित पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि जमीन के विवाद में मारपीट हुई है. जिसमें प्राथमिकी दर्ज कर मामले की गहन जांच की जा रही है.शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.