![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2023/09/Screenshot_20230918_174427_WhatsApp-780x470.jpg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2025/01/school-admission1.jpg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-16-at-8.40.22-PM.jpeg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2025/01/mukhiya-jaglal-chaudhari.jpg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-10-at-5.54.32-PM.jpeg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2023/11/pankaj-bhaiya1.jpg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2025/01/ram-aavatar-ram.jpg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2025/01/virendr-sahu-26.jpg)
नेशनल आवाज़/राजपुर :- प्रखंड के देवढिया पंचायत अंतर्गत जमौली गांव में सोमवार को ग्रामीणों की शिकायत पर पहुंचे एसडीओ धीरेंद्र मिश्रा ने महादलित बस्ती के जल जमाव क्षेत्र का निरीक्षण किया. गांव के ग्रामीणों ने आवेदन देकर गुहार लगाया था कि पिछले पांच वर्षों से बस्ती के पास गांव का गंदा पानी जमा रहता है.
जल निकासी की समस्या नहीं होने से लोगों को काफी परेशानी होती है.गंदे पानी से संक्रामक बीमारी फैलने की संभावना बनी रहती है. बरसात के दिनों में काफी परेशानी बढ़ जाती है.जल निकासी नहीं होने से इस गांव के ही फूलन मालाकार के निजी जमीन में सालों भर पानी जमा रहता है. जिससे एक एकड़ खेत वर्ष भर इनका परति रह जाता है. ऐसे में इनको काफी आर्थिक क्षति उठना पड़ता है. इस बात को लेकर यहां के ग्रामीणों ने राज्य महादलित आयोग के अध्यक्ष संतोष कुमार निराला के पहुंचने पर इस समस्या से अवगत कराया था.
जिस पर संज्ञान लेते हुए इन्होंने महादलित बस्ती के लोगों की समस्याओं का समाधान दिलाने का भरोसा दिया था. जिनके पहल पर यहां पहुंचे अधिकारियों की टीम ने स्थिति का जायजा लेते हुए आश्वासन दिया कि शीघ्र ही जल जमाव की समस्या का निदान किया जाएगा. इस मौके पर बीडीओ सिद्धार्थ कुमार, बस्ती के ग्रामीण राकेश कुमार राम ,अनिल राम, सुभाष राम ,केदार राम ,जनार्दन राम ,मुन्ना राम ,सुरेश राम, विश्वनाथ राम, महेंद्र राम, अवधेश राम ,कन्हैया राम ,पप्पू राम, ईश्वर दयाल राम सहित अन्य लोग मौजूद रहे.