





नेशनल आवाज़
राजपुर :- थाना क्षेत्र के हेठुआ पंचायत अंतर्गत बिजौली गांव के बधार में जहरीली दवा के छिड़काव से 12 कट्ठा में लगा प्याज का फसल पूरी तरह से नुकसान हो गया है. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गांव के किसान शिवजतन सिंह प्याज की खेती किए थे.तभी गांव के ही किसी दूसरे व्यक्ति के द्वारा जहरीली दवा का छिड़काव चोरी छुप कर दिए जाने से प्याज का फसल पूरी तरह से नुकसान हो गया है.
इस गांव के किसान बबन सिंह, शशिकांत गुप्ता, मृत्युंजय सिंह, मुकेश सिंह, संतोष सिंह, जय प्रकाश सिंह के अलावा अन्य किसानों ने बताया कि परिवार की आर्थिक तंगहाली को दूर करने के लिए किसान पिछले कई वर्षों से प्याज की खेती करते हैं. इस बार भी व्यापक पैमाने पर प्याज की खेती की गयी है. इस घटना से किसान को काफी नुकसान हुआ है. जिसका मुआवजा मिलना चाहिए. किसानों ने बताया कि बढ़ती महंगाई और जलवायु में हो रहे परिवर्तन से प्याज की फसलों पर व्यापक प्रभाव पड़ने से किसान पहले से ही आर्थिक रूप से कमजोर हो गए हैं. महंगे बीज एवं खाद खरीद कर इसकी रोपनी की गयी है. ऐसे में इस तरह की घटना हो जाने से किसान के सामने आर्थिक तंगहाली हो गई है.

