नेशनल आवाज़
राजपुर :- प्रखंड मुख्यालय सभाकक्ष में जातिगत जनगणना का प्रशिक्षण मंगलवार से आरंभ कर दिया गया. जिसका उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी इंदुवाला सिंह ने दीप प्रज्वलन कर किया. उन्होंने सभी कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार के तरफ से जारी निर्देश के आलोक में यह जनगणना कराई जा रही है.
पहले चरण में आप सभी का भरपूर सहयोग मिला. दूसरे चरण की शुरुआत आगामी 15 अप्रैल से शुरू होगी. जिसके लिए आप सभी को तकनीकी जानकारी दी जाएगी. प्रशिक्षक के माध्यम से इस बार प्रपत्र भरने की सभी जानकारी बिंदुवार दी जा रही है. इसमें आप सही तरीके से भर कर समय पर रिपोर्ट जमा करेंगे.
प्रशिक्षण के पहले दिन प्रशिक्षक प्रतापी भीमराव भास्कर, सिकंदर सिंह, श्याम नारायण ठाकुर, विवेक कुमार, सोनू कुमार, मनीष कुमार, संजय कुमार सिंह ने बताया कि घर-घर पहुंच कर आंकड़े को प्रदर्शित करते हुए परिवार की शैक्षणिक, कृषि ,रोजगार एवं अन्य गतिविधियों की जानकारी एकत्रित करेंगे. जिसे प्रपत्र में 17 बिंदुओं पर इंगित करते हुए सही तरीके से भरकर समय पर जमा करेंगे. इसे मोबाइल ऐप से भी भरेंगे. इस प्रशिक्षण में पूर्व संकुल समन्वयक धनंजय मिश्र, प्रियंका कुमारी, लीला कुमारी के अलावा अन्य शिक्षक गण मौजूद रहे.