![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2023/07/IMG-20230704-WA0044-780x470.jpg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2025/01/school-admission1.jpg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-16-at-8.40.22-PM.jpeg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2025/01/mukhiya-jaglal-chaudhari.jpg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-10-at-5.54.32-PM.jpeg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2023/11/pankaj-bhaiya1.jpg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2025/01/ram-aavatar-ram.jpg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2025/01/virendr-sahu-26.jpg)
नेशनल आवाज़
बक्सर : – जिला समाहरणालय परिसर में जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक की गयी. इन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि योजना एवं उर्वरकों की उपलब्धता की जानकारी लिया.
उर्वरक कालाबाजारी पर जीरो टॉलरेंस नीति का सख्ती से अनुपालन कराने का निर्देश दिया. जिला कृषि पदाधिकारी ने बैठक में बताया कि इसके लिए चार टीम का गठन किया गया है. वित्तीय वर्ष 2022 में 83 लाइसेंस रद्द किया गया है.
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के पंजीकृत किसान जिन्हें योजना का लाभ नहीं मिला है उन किसानों से संपर्क स्थापित कर समस्या का निदान करें.
खेती एवं अन्य काम बाधित न हो इसके लिए कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल बक्सर को निर्देश दिया कि बिजली कटौती के समय के संबंध में समाचार पत्रों के माध्यम से भी आम जनता को सूचना देना सुनिश्चित करें.