जिला निबंधन कार्यालय में नि:शुल्क डीड लेखन की मिलेगी सुविधा
डीएम ने सहायता केंद्र का किया शुभारंभ
नेशनल आवाज़
बक्सर :- जिला निबंधन कार्यालय में अमन समीर की अध्यक्षता में जिला स्कोर की बैठक जिला अवर निबंधक कार्यालय में की गयी. जिला पदाधिकारी ने कार्यालय परिसर में अवस्थित ‘क्या मैं आपकी मदद कर सकता हूँ ‘एवं आरटीपीएस काउंटर का नए सेक्शन का उद्घाटन किया.इन्होंने कहा कि इस काउंटर से आमजनों को डीड लिखवाने में आ रही समस्याओं को दूर किया जाएगा. उनको नि:शुल्क रूप से मदद करेगा. इसमें कुछ जरूरी सूचनाएं जैसे क्रेता का नाम, विक्रेता का नाम एवं पता, उनका पहचान पत्र, जमीन की विवरण, कितने मूल्य में खरीद बिक्री कर रहे हैं, भूमि की कैटेगरी क्या है ? तो उनका डीड जिला अवर निबंधक कार्यालय से नि:शुल्क विभागीय मॉडल फॉर्मेट में करवा दिया जाएगा.जिला अवर निबंधक पदाधिकारी ने बताया कि पहले जो डीड लिखवाया जाता था. उसमें अन्य भाषाओं का प्रयोग किया जाता था. जिसको आम जनता समझ नहीं पाती थी. इसके निराकरण हेतु मॉडल डीड के माध्यम से एक सरलीकृत भाषा (हिंदी) कर दिया गया है.इन्होंने कैंटीन का भी निरीक्षण किया.