Education
ज्ञानपति को कोई लूट नहीं सकता :प्रो0 डॉ राजेंद्र प्रसाद सिंह
प्रतिभा सम्मान में छात्र हुए सम्मानित
नेशनल आवाज़
बक्सर :- जिले के ज्योति प्रकाश लाइब्रेरी सभागार में सम्राट अशोक परिवार के तत्वाधान में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता श्रीभगवान सिंह एवं संचालन मकरध्वज सिंह विद्रोही ने की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय भाषा वैज्ञानिक डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद सिंह ने छात्रों के हौसले को बढ़ाते हुए कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है. जिसको कोई कभी परासत नहीं कर सकता है.
उदाहरण देकर कहा कि पूंजीपति एवं भूमि पति इन दोनों को कोई भी लूट सकता है. शिक्षा अर्थात ज्ञानपति को आज तक किसी ने नहीं लूटा.भारत में कई आक्रमणकारियों ने आकर मंदिर,आभूषण एवं कई अन्य कीमती वस्तुओं को लूट कर लेकर गए. लेकिन ज्ञान प्राप्ति स्थल नालंदा जैसे विश्वविद्यालय की धरोहर को लूट नहीं पाए. ज्ञान प्राप्त करने वाले आज भी दुनिया में शिक्षा की अलख जगा रहे हैं. इसलिए छात्रों को पढ़ कर आगे बढ़ने की जरूरत है.
बक्सर के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा यहां का इतिहास काफी गौरवशाली रहा है. यहां के बच्चे पढ़ कर आगे बढ़ रहे हैं. यह सबसे खुशी की बात है. कार्यक्रम में इंटर परीक्षा में राज्य के चौथे स्थान पर आने वाली लक्ष्मी कुमारी, सातवें स्थान पर आने वाली अर्पिता कुमारी, मैट्रिक में राज्य स्तर पर चौथे स्थान पर प्राप्त करने वाले अजीत कुमार सिंह, मैट्रिक में अच्छा प्रदर्शन करने वाली प्रियांशु कुमारी को सम्मानित किया गया.
पूर्व चेयरमैन मीना सिंह ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं. यही बच्चे पढ़कर देश एवं समाज को आगे बढ़ाएंगे. इस मौके पर वार्ड पार्षद हिटलर सिंह, ग्लोरियस इंग्लिश स्टडी सेंटर के बिहारी सर, रंजीत सर ,जंग बहादुर सिंह, शिक्षक अनिल सिंह सामाजिक कार्यकर्ता शिवाजी सिंह के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.