नेशनल आवाज़
राजपुर :- प्रखंड के राजपुर प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में शनिवार को सर्व शिक्षा अभियान के निर्देश पर टी एल एम मेला का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी गंगा नारायण साहू एवं पूर्व बीआरपी विनोद पांडेय ने किया.
बीईओ ने बताया कि शिक्षण अधिगम की प्रस्तुति से बच्चों के बीच बेहतर शिक्षा का प्रसार होता है. जो बच्चे स्कूल आने से डरते हैं. वह विद्यालय की ओर आकर्षित होते हैं. सभी स्कूलों में पढ़ाई के साथ टीएलएम का प्रदर्शन होना चाहिए.
बच्चों में बेहतर शिक्षा का विकास हो इसके लिए शीघ्र ही सभी स्कूलों का भ्रमण किया जाएगा. शिक्षण अधिगम में विभिन्न स्कूलों से आने वाले शिक्षकों ने भारत के नक्शे पर पायी जाने वाली वायुमंडलीय दशाओं, खेती बारी ,परिवहन एवं ऐतिहासिक स्थलों के साथ पर्यावरण एवं खेल -खेल में गणित विषय को रोचक बनाने,अंग्रेजी के विषय को रटने के बजाय समझने की स्थिति के अलावा अन्य अधिगम की प्रस्तुति की गयी.
प्राथमिक विद्यालय छतुपुर की प्रधानाध्यापिका वंदना कुमारी ने अंग्रेजी एवं गणित विषय को खेल खेल में पढ़ने के लिए अधिगम प्रस्तुत किया. इसके अलावा शिक्षिका शीला कुमारी,शिक्षक सिकंदर सिंह, बाल्मीकि सिंह ,सूर्यदीप सिंह के अलावा अन्य शिक्षकों ने भी अपने अधिगम के माध्यम से अवगत कराया.