










नेशनल आवाज़
बक्सर :- जिला के सिमरी प्रखंड अंतर्गत दुल्लहपुर स्कूल में पदस्थापित शिक्षक कमलेश कुमार यादव की तेज रफ्तार कार की टक्कर से दर्दनाक मौत हो गयी. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम यह बाइक से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिला अंतर्गत अपने गांव उतरांव जा रहे थे. जैसे ही यह बलिया जिला के चितबड़ा गांव के पास पहुंचे तभी विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर इतना काफी जोरदार था कि रोड पर अफरा-तफरी मच गया. यह बुरी तरह से जख्मी होकर रोड पर गिर पड़े.
तभी दूसरी तरफ से गुजर रहे ट्रक ने इन्हें बुरी तरह से कुचल दिया. जिससे घटनास्थल पर ही इनकी दर्दनाक मौत हो गयी. इसकी खबर मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया. घटना से मर्माहत स्कूल में भी शोक की लहर दौड़ गयी. गुरुवार के दिन स्कूल में शिक्षकों ने मृत आत्मा की शांति के लिए शोक सभा का आयोजन किया. बच्चों के चेहरे पर भी काफी मायूसी देखी गई. शिक्षकों ने बताया कि इनका नियोजन वर्ष 2013 में हुआ था. इनकी खबर से जिले के अन्य शिक्षकों में भी शोक की लहर दौड़ गयी.