नेशनल आवाज़
राजपुर :- थाना क्षेत्र के संगराव गांव का युवक राजू कुमार की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जवाहर सिंह का पुत्र राजू कुमार रोजी रोटी एवं परिवार की आर्थिक तंगहाली को दूर करने के लिए परिवार से बाहर दिल्ली में रहकर काम करता था.
छुट्टी मिलने के बाद वह वापस अपने गांव आ रहा था.दिल्ली से जनसाधारण ट्रेन में सवार था. मुगलसराय जंक्शन पर आने के बाद वह अपने निकट में बैठे महिला सहयात्री को समान दिखाकर शौच के लिए गया. कुछ देर बाद वह वापस नहीं लौटा. तब तक गाड़ी बक्सर रेलवे स्टेशन पर रुक गई .जहां महिला सहयात्री उतरकर सभी समान जीआरपी पुलिस को सौंपते हुए युवक के बारे में बतायी. पुलिस ने उसके बैग को खोलकर बैग से प्राप्त आधार कार्ड के बाद खोजबीन शुरू कर दी .तभी पता चला कि उत्तर प्रदेश के सकलडीहा रेलवे स्टेशन पर एक युवक ट्रेन से कटकर गिरा हुआ है. मिलान के बाद पता चला कि यही युवक है. पुलिस अब जांच में जुट गई है. यह स्वयं नीचे गिर गया अथवा फिर किसी ने पीछे से धक्का दे दिया. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.घटना के बाद सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है. शव को लेने के लिए परिजन भी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के लिए रवाना हो गए हैं.