बसपा नेता ने ठंढ से बचाव के लिए कंबल का किया वितरण






नेशनल आवाज़/चौसा :- क्षेत्र में हाड़कपाती ठंड को देखते हुए पूर्व बसपा नेता समाजसेवी विनोद सिंह कुशवाहा, वार्ड पार्षद चंदन चौधरी व वार्ड पार्षद प्रतिनिधि शैलेश कुशवाहा की ओर से नगर पंचायत चौसा के सैकड़ों जरूरतमंदों के बीच नि:शुल्क कंबल का वितरण किया गया. नगर के चौसा बाजार स्थित रामलीला मंच पर सोमवार को सम्मान सह कंबल वितरण समारोह आयोजित कर पूर्व से चिन्हित, असहाय, वृद्धों, विधवाओं समेत 200 से ऊपर जरूरतमंद लोगों के बीच कम्बल का वितरण किया है.
जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित करते हुए समाजसेवी व प्रतिनिधियों ने कहा कि इस कंपकंपाती ठंड में ठिठुर रहे लोगों को कम्बल वितरण करते हुए आज मुझे भी सुकून महसूस हो रहा है. समाज के अन्य लोगों को गरीब व असहाय की मदद करनी चाहिए. कंबल पाकर कई लोग काफी खुश दिखे. इससे पहले समारोह में मौजूद सभी आगंतुकों को फूल माला व अंगवस्त्र से सम्मानित भी किया गया. इस दौरान शेषनाथ कुशवाहा, विनय कुशवाहा, संतोष चौधरी, सुहेल राइन, संजय चौधरी, सरोज सिंह, कमलेश सिंह साधु , राकेश चौधरी, राहुल कुमार आदि का सराहनीय योगदान रहा.

