डीएम ने कृषि फार्म हाउस का किया निरीक्षण , किसानों को आधुनिक खेती करने का दिया सुझाव
समेकित कृषि प्रणाली से किसान करेंगे आर्थिक उन्नति


नेशनल आवाज़
राजपुर :- प्रखंड के प्रगतिशील किसान मिथिलेश पासवान के कृषि फार्म हाउस पर गुरुवार को पहुंचे डीएम अंशुल अग्रवाल ने कृषि योजनाओं का निरीक्षण किया. सरकार के तरफ से संचालित सभी कृषि योजनाओं का लाभ किसानों को मिले इसके लिए इन्होंने इसका जायजा लिया. फार्म हाउस में समेकित कृषि प्रणाली के तहत लगभग 90 लाख की लागत से विभिन्न योजनाओं को धरातल पर उतारा गया है.
जिसमें अनाज गोदाम ,मुर्गी फार्म, हेचरी फार्म हाउस ,मत्स्य पालन, सघन बागवानी मिशन ,बकरी पालन, आधुनिक खेती एवं इसकी खेती में उपयोग होने वाले विभिन्न यंत्रों के बारे में भी जानकारी प्राप्त किया. किसानों को जानकारी देते हुए कहा कि पारंपरिक खेती के साथ किसानों को अब आधुनिक खेती करने की जरूरत है. बदलते समय के साथ वर्ष भर में हम कई प्रकार की खेती कर सकते हैं. जिसके लिए किसान समेकित कृषि प्रणाली को अपनाकर आर्थिक उन्नति कर सकते हैं. जिले के रॉल मॉडल किसान मिथिलेश पासवान ने जिस प्रकार से अपने लगभग नौ एकड़ क्षेत्र में इन सारी व्यवस्थाओं को व्यवस्थित कर खेती करने की परंपरा शुरू की है.
इससे अन्य किसानों को भी सीख लेने की जरूरत है. जो किसान कृषि एवं बागवानी मिशन के तहत कृषि प्रणाली को अपनाएंगे उन्हें सरकार के तरफ से मिलने वाली सभी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा. कृषि विभाग के तरफ से अन्य प्रखंडों के किसानों को जो पाठशाला में जानकारी दी जाती है. उन्हें इस फार्म हाउस का भ्रमण कराकर दिखाने की भी जरूरत है.मुर्गी एवं बकरी पालन के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए उन्होंने इनके रखरखाव के बारे में भी जायजा लिया. किसान मिथिलेश पासवान ने बताया कि मुर्गी की बीमा नहीं हुआ है. यह योजना किसानों के लिए घाटे का सौदा हो सकता है.
डीएम ने मौके पर मौजूद पशुपालन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि शीघ्र ही इसकी बीमा होनी चाहिए. अन्य विभाग के कर्मियों को भी दिशा निर्देश देते हुए कहा कि आधुनिक खेती करने वाले किसानों को हर तरह से मदद करने की जरूरत है. जिला सहायक उद्यान निदेशक किरण भारती ने कहा कि बगवानी मिशन के तहत बागवानी करने के लिए किसान आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा ड्रिप सिंचाई एवं मिनी स्प्रिंकलर के लिए भी किसान आवेदन कर इस योजना का लाभ ले सकते हैं. जिन्हें 50 से 90% तक अनुदान दिया जाएगा. इस मौके पर बीडीओ सिद्धार्थ कुमार,सीओ सोहन राम, बीपीआरओ ममता कुमारी, पीओ मोहम्मद सज्जाद जहीर , मुखिया ललन रजक के अलावा अन्य सभी विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे.