डॉ.ललन प्रसाद सिंह की पुस्तक “गीत-ग़ज़ल ” का हुआ लोकार्पण
नेशनल आवाज़/सासाराम :- जिले के स्वामी हरिदास संगीत महाविद्यालय , स्थान- बाल भारती पब्लिक स्कूल, सिविल लाइन्स-सासाराम के संगीत कक्ष में अंग्रेजी व संगीत के विशेषज्ञ राम विभूति सिंह की अध्यक्षता में हिन्दी-अंग्रेजी के उपन्यासकार ग़ज़लकार डॉ.ललन प्रसाद सिंह की किशोर विद्या निकेतन-वाराणसी द्वारा प्रकाशित ” ग़ज़ल-गीत ” पुस्तक का लोकार्पण हुआ. इस अवसर पर राम विभूति सिंह ने कहा कि डॉ.ललन प्रसाद सिंह की ग़ज़लें विविध विषयों, प्रसंगों और व्यवस्था के सच को उजागर करती हैं.
हिन्दी के कवि व आलोचक डॉ.हरेराम सिंह ने कहा कि डॉ.ललन प्रसाद सिंह की ग़ज़लें माशूका को बहाना बनाकर सत्ता की विद्रूपता को सामने लाती है और जीवन को साध लेती हैं.मुख्य वक्ता संगीतज्ञ डॉ.कौशल किशोर पाण्डेय ने कहा कि डॉ.ललन प्रसाद सिंह सासाराम के तुलसीदास हैं.इनकी ग़जलें संगीत के साथ दोस्ती करके चलती हैं. डॉ.एस.पी राय ने कहा कि साहित्य आत्मा की आवाज़ हैं और उस आवाज को डॉ.सिंह अपनी ग़ज़लों में जिया है. डॉ.सिंह सासाराम को साहित्यमय बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. इस मौके पर कमल कांत मिश्रा, सुमन कुशवाहा, राजू कुमार पाण्डेय, ददन सिंह,सोनम प्रिया, तृप्ति पाण्डेय, रेणु, ईशान्या आदि उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन कमल कांत मिश्रा जी ने किया.