नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर प्रखंड के मिथिलेश फियूलिंग सेंटर पर रविवार को विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की तरफ से ड्राइवर डे मनाया गया. कार्यक्रम के आरंभ में चालकों के सम्मान में सामूहिक रूप से केक काटकर खुशी का इजहार किया गया. मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद सीजीएम एन डी माथुर ने संबोधित करते हुए कहा की राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले चालकों ने बहुत ही अच्छा काम करते हुए हर लोगों को समय पर सुरक्षित जगह पर पहुंचाने का काम किया है. वैसे चलाक बंधुओ की जिंदगी दिन रात सड़क पर ही गुजरती है.जिन्हें हम हार्दिक बधाई देते है.
जिस विषम परिस्थिति में यहां पेट्रोल पंप खुला.आज आपके सहयोग से यह आगे बढ़ रहा है.राज्य भी विकास के प्रगति पर है.एरिया मैनेजर रामकिसन ने कहा ड्राइवर यातायात के रीढ़ है. उनके सहयोग से ही हम भारत भ्रमण करते हैं. सड़क सुरक्षा पर चर्चा करते हुए कहा कि सभी चालकों को रोड के नियमों को समझने की जरूरत है. अगर हम नियमों का पालन करेंगे तो निश्चित कभी भी दुर्घटना का शिकार नहीं होंगे.
आम जनों को भी इसके बारे में जागरूक करने की जरूरत है. हर दिन कई घटनाएं होती है जिसका कारण होता है कि कुछ लोग घायल होते हैं कुछ मौत के शिकार होते हैं. इसका सबसे बड़ा कारण है ट्रैफिक नियमों का पालन न करना. हम सभी को लापरवाह या लापरवाह ड्राइविंग के परिणाम के बारे में जानने की जरूरत है.कंपनी के तरफ से इस अवसर पर चालकों के स्वास्थ्य जांच के लिए चिकित्सा शिविर भी लगाया गया. जिसमें डॉक्टर के माध्यम से ड्राइवर का आंख, ब्लड प्रेशर, शुगर एवं अन्य स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जांच किया गया. कंपनी के तरफ से इन्हें अंग वस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया.
साथ ही इन्हें आवश्यक सुझाव भी दिया गया. इस मौके पर पेट्रोल पंप के मालिक मिथिलेश पासवान,पूर्व प्रखंड प्रमुख बबीता देवी ,इंजीनियर सुमित कुमार,किसान जगदम्बा सिंह,मुसाफिर राय,विनोद पांडेय के अलावे सभी ऑटो चालक, बस चालक एवं क्षेत्र के प्रबुद्ध किसान के अलावे अन्य लोग मौजूद रहे.