नेशनल आवाज़
बक्सर :- जिले के डुमरांव अनुमंडल अंतर्गत वासुदेवा ओपी क्षेत्र के अमीरपुर गांव में एक नवविवाहिता गुड्डी कुमारी कि जहर खाने से मौत हो गयी है. ग्रामीणों की सूचना पर मृतकों के परिजन ने पहुंचकर बसदेवा ओपी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए जांच की गुहार लगाई है.
घटना के संबंध में जानकारी के अनुसार युवती धनसोई थाना क्षेत्र अंतर्गत समहुता गांव निवासी संतोष सिंह की बेटी गुड्डी कुमारी की शादी वासुदेवा ओपी के अमीरपुर गांव निवासी हृदय नारायण सिंह के बेटे आनंद उर्फ दुर्गेश कुमार सिंह के साथ विगत ढाई महीने पूर्व 3 मई को हिंदू रीति रिवाज के साथ धूमधाम के साथ की गई थी. इस लड़की की शादी वासुदेवा ओपी के ही इंग्लिशपुर गांव निवासी मामा गुप्तेश्वर सिंह के घर से की गई थी.
लड़की की शादी के तीन दिन बाद ही दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा. दहेज में सोने की चैन और फ्रिज के लिए बेटी पर दबाव बनाया जा रहा था. जिस पर परिजनों ने असमर्थता जताई.तभी इसके साथ मारपीट की गयी.फिर बाद में जहर देकर इसकी हत्या कर दी गई. ओपी प्रभारी विष्णु देव कुमार ने बताया कि आरोपी लड़का आनंद कुमार सिंह और मां सावित्री देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने कागजी कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए शव को सदर अस्पताल बक्सर भेज दिया है. पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.