तकनीकी शिक्षा से अवगत होंगे शिक्षक 15 किलोमीटर के दायरे में रहे शिक्षक समय पर पहुंचे स्कूल : के के पाठक
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के डुमराँव शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में गुरुवार की शाम 8:30 बजे पहुंचे शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने बीपीएससी से नव नियुक्त शिक्षकों से रूबरू होते हुए उन्हें कई बिंदुओं से अवगत कराया. उन्होंने संबोधन में कहा कि विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था में पूरी तरह से सुधार होना चाहिए. उम्मीद है कि आप सभी इसका पालन करेंगे. कर्तव्य बोध का पाठ पढ़ाते हुए कहा की सभी लोग अपने विद्यालय से 15 किलोमीटर के दायरे में रहकर ही आवास की व्यवस्था करें समय पर स्कूल पहुंचे.
समय पर स्कूल नहीं पहुंचने वाले लोग अपनी नौकरी छोड़ दें. तकनीकी शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि यह समय तकनीकी शिक्षा का है. शिक्षकों को भी इसमें दक्ष होना पड़ेगा. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिशन को धरातल पर उतारना हम सभी का लक्ष्य है.अब प्राथमिक स्कूलों में भी स्मार्ट क्लास का संचालन होगा.बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा की जानकारी दी जाएगी. विभाग के तरफ से इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है. प्रशिक्षण लेने वाले शिक्षकों का निरीक्षण कर कॉलेज में भोजन व्यवस्था का भी जायजा लिया. लगभग आधा घंटा तक कॉलेज में ठहरे इन्होंने अन्य बिंदु पर भी चर्चा किया.
जहां से बक्सर पहुंचे के.के पाठक ने जिले के सभी वरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर शिक्षा में सुधार के लिए कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी चर्चा की. इस दौरान डीएम अंशुल अग्रवाल,डुमराँव एसडीओ कुमार पंकज, जिला शिक्षा पदाधिकारी अनिल कुमार द्विवेदी, शिक्षा विभाग के सभी डीपीओ तथा डायट के प्राचार्य विवेक कुमार मौर्य के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.