नेशनल आवाज़
राजपुर :- प्रखंड के विभिन्न गांव में अभी भी अधिकतर वार्डो में लोगों के घरों तक शुद्ध पानी नहीं पहुंचा है. मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत सभी के घरों तक पाइप का जाल बिछा दिया गया है. फिर भी अभी लोगों को शुद्ध पानी नहीं मिल रहा है.
देवढिया पंचायत के वार्ड नंबर तीन में लगभग 14 लाख रुपए की लागत से इस योजना को शुरू किया गया. फिर भी इसका लाभ नहीं मिला है. इसके अलावा मंगराव,नागपुर ,खीरी ,अकबरपुर, हेठुआ के अलावा कई अन्य पंचायतों में अभी भी कुछ वार्डों में पानी की सप्लाई सही तरीके से नहीं हो रहा है. इस बार ठंड के मौसम में वर्षा नहीं होने से भूमिगत जल स्तर 10 फुट नीचे तक खिसक गया है. ऐसा पहली बार हुआ है. जब फरवरी के महीने में ही भूमिगत जल स्तर नीचे चला गया. ग्रामीण त्रिवेणी पासवान, सिपाही राम, श्रीकृष्ण प्रसाद ,राजेश राम, श्रीराम मौर्य ने बताया कि पहले फागुन के महीने में गांव के नहर ,तालाब, करहा में पानी भरा रहता था. लोग अपने पशुओं को धोने के लिए यहां ले जाते थे. इस बार किसी भी नहर,पोखरा में पानी नहीं है.
अधिकतर गहरे वाले तालाब में सिर्फ दो से ढाई फीट ही पानी रह गया है. इस बार बारिश नहीं होने से तलाब पोखरा के पानी से ही गेहूं की फसल की सिंचाई की गई है. लगातार बोरिंग के चलने से भूमिगत जल स्तर तेजी से खिसक कर नीचे चला गया. क्षेत्र में पिछले बार भयंकर सूखे की मार से इस बार किसानों ने मेंथा की खेती करना भी बंद कर दिया है. फिर भी खिसक रहे जलस्तर को लेकर अभी से ही चिंता सताने लगी है. सभी के घरों में लगे सादा चापाकल धीरे-धीरे बंद होने लगा है. जंगली जानवरों को भी पानी के लिए भटकना पड़ सकता है.