तीन राज्यों में पूर्ण बहुमत आने से बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
नेशनल आवाज़/बक्सर :- देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के बाद रविवार के दिन शुरू हुई मतगणना के कुछ ही समय बाद बीजेपी के पक्ष में रुझान आते ही कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गयी. दोपहर बाद जैसे ही परिणाम उनके पक्ष में आते दिखाई दिया. राजपुर मंडल कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने पटाखा फोड़कर खुशी का इजहार करना शुरू कर दिया.
मध्य प्रदेश, छतीसगढ़, राजस्थान इन तीन राज्यों में बहुमत आने पर भाजपा प्रखंड कार्यालय पर मिठाई बांटकर कार्यालय परिसर से थाना मोड़ होते हुए राजपुर बाजार तक रैली निकालकर खुशी का इजहार किया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि अभी भी देश में मोदी की लहर है.आने वाले लोकसभा चुनाव में भी इसका असर दिखेगा और एक बार फिर पीएम के नेतृत्व में देश प्रगति करेगा.इस दौरान मंडल अध्यक्ष विराट राय, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष जय प्रकाश राय, मंडल महामंत्री कमलेश मिश्रा, मंडल उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष प्रभाकर सिंह एवं राजपुर मंडल संयोजक आईटीसेल विभाग अक्षय कुमार चतुर्वेदी ,ठाकुर प्रताप सिंह, काशी सिंह ,रामजी ठाकुर ,हंसपाल गुप्ता के अलावा भारतीय जनता पार्टी के तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे.