तेज रफ्तार गाड़ी की टक्कर से एक अधेड़ व्यक्ति की हुई मौत
घटना के बाद फरार गाड़ी चालक की हो रही खोज
नेशनल आवाज़
बक्सर :- जिले के ब्रम्हपुर में बुधवार की दोपहर तेज रफ्तार अज्ञात स्कॉर्पियो की चपेट में आने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रामगढ़ डेरा गांव के रहने वाले श्रीभगवान यादव ब्रम्हपुर चौराहा होते हुए ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर की तरफ जा रहा था. तभी चौरास्ता की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही एक अज्ञात स्कारपियो ने जोरदार टक्कर मार दिया. टक्कर इतना काफी जोरदार था कि यह लगभग 10 फीट ऊपर उछाल मारते हुए दूर जा गिरे. कुछ ही समय बाद रास्ते से गुजर रहे कुछ लोगों ने सड़क पर इसे जख्मी हालत में देख आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया. जहां पहुंचते ही डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक श्रीभगवान यादव एक ट्रैक्टर चालक था. जो मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था.इसके मौत के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. स्थानीय ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार के लिए उचित मुआवजे की मांग की है. थाना अध्यक्ष बैजनाथ चौधरी ने बताया कि दुर्घटना के बाद पुलिस जांच कर रही है. अभी कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलते ही यह प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. टक्कर मारने वाले गाड़ी की तलाश की जा रही है.