नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के गोलंबर के पास मंगलवार के दिन एक तेज रफ्तार गाड़ी के धक्के से वृद्ध व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार औद्योगिक थाना क्षेत्र के पांडेयपुर गांव निवासी लाल बहादुर राम किसी काम से बक्सर आए थे. तभी रोड किनारे तेज रफ्तार किसी अज्ञात गाड़ी ने इनमें जोरदार टक्कर मार दिया.
टक्कर इतना काफी जोरदार था कि यह बेहोश होकर रोड पर गिर पड़े. रोड पर अफरा तफरी मच गई. गाड़ी चालक भी गाड़ी लेकर भागने में सफल हो गया. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेंज दिया है. सूचना पर परिजन के घर चीख पुकार मच गया. औद्योगिक थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. टक्कर मारने वाले गाड़ी का पता लगाया जा रहा है.