नेशनल आवाज़
बक्सर :- जिले के सोनबरसा ओपी थाना क्षेत्र में स्थानीय गांव के पास तेज रफ्तार मैजिक ने बाइक में टक्कर मार दिया. टक्कर इतना जोरदार था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और एक युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. जबकि दूसरे युवक की मौत पटना अस्पताल ले जाने की दौरान रास्ते में हो गयी.
दोनों युवक आपस में मौसेरे भाई थे. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दोनों बाइक से कैमूर जिले के चेनारी से पटना जा रहे थे. दोनों गाड़ियों की रफ्तार बहुत तेज थी. जैसे ही सोनवर्षा थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव के नजदीक ओवर ब्रिज के पास पहुंचे तभी दोनों की आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गयी.चेनारी गांव निवासी राजू आलम का 27 वर्षीय पुत्र नईम आलम और उसके मौसेरा भाई कैथी गांव निवासी निजामुद्दीन का 25 वर्षीय पुत्र साबिर आलम दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर पटना की तरफ जा रहे थे. ओवर ब्रिज के पास उतरने के बाद टूटे डिवाइडर से मैजिक निकालकर दूसरी दिशा की तरफ मुड़ रही थी. तभी तेज रफ्तार बाइक की मैजिक से टक्कर हो गयी. घटना में नईम की मौके पर ही मौत हो गयी. साबिर आलम की हालत गंभीर होने पर पटना रेफर कर दिया गया था. जिसे अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है.
वही मैजिक चालक घटनास्थल पर ही अपना गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. घटना की सूचना पर मृतक के परिजन भी बक्सर पहुंच गए हैं. सोनबरसा ओपी प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि मैजिक गाड़ी एवं क्षतिग्रस्त बाईक को कब्जे में ले लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेंजा गया है. दूसरे युवक की हुई मौत की खबर मिली है. इस घटना में पुलिस के द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है.