Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
Slide
एक अच्छी किताब सौ अच्छे दोस्तों के बराबर होती है,लेकिन एक अच्छा दोस्त पूरे पुस्तकालय के बराबर होता है ।
Slide
अपनी मंजिल का रास्ता स्वयं बनाये
Slide

सबसे महान जीत प्यार की है, यह हमेशा के लिए दिलों को जीतता है ।

Slide
क्रांति की धार विचारों के शान पर तेज होती है । भगत सिंह
previous arrow
next arrow
others

आईईएसएम ने पत्रकारों को किया सम्मानित,सैनिकों ने कहा देश के लिए मजबूत स्तम्भ है पत्रकार

नेशनल आवाज़/बक्सर :- नगर के मां मुंडेश्वरी परिसर में रविवार को बिहार राज्य इंडियन एक्स सर्विसमैन मूवमेंट के तत्वावधान में मीडिया सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.जिसकी अध्यक्षता निदेशक आईईएसएम सह मां मुंडेश्वरी अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मेजर पी के पाण्डेय, जिलाध्यक्ष सूबेदार हरेंद्र तिवारी ने की मंच संचालन जिला उपाध्यक्ष लेफ्टिनेंट आर बी ओझा ने किया.इस समारोह में लगभग 150 सैनिकों ने भाग लिया.मीडिया की उपस्थिति ने सैनिकों के प्रति अपने अटूट प्यार को दर्शाया.

खुशी जाहिर करते पत्रकार

निदेशक डाक्टर पी के पाण्डेय ने कहा कि आज भारत की मीडिया देश स्तर पर अपनी अहम भूमिका निभा रही हैं.अध्यक्ष सूबेदार हरेंद्र तिवारी ने बताया कि बक्सर की मीडिया आईइएसएम बक्सर की आवाज को सदैव भारत के हर कोने में पहुंचाती है. इनकी जितनी भी सराहना की जाए बहुत कम है. जिला उपाध्यक्ष सूबेदार विद्या सागर चौबे ने बताया कि सरहद पर भारतीय सेना के रणबांकुरों के साथ कदम में कदम मिलाकर सभी दृश्यों को भारत के हर कोने में पहुंचाने में मीडिया की अहम भूमिका है.

इन्होंने मीडिया के समक्ष पुनः अपनी मांगों को दोहराया कि बक्सर शहीद स्मारक में शहीदों का नाम तैल चित्र में दर्शाया जाय जिसकी सारी प्रक्रिया पूरी कर दी गई है.जिसमें बक्सर जिला के 16 वीर शहीदों का नाम अंकित है जो चाइना और पाकिस्तान की युद्ध में शहीद हुए हैं.

सभी मीडिया कर्मियों ने आईइएसएम बक्सर को धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया. मीडिया कर्मी विश्वभर मिश्रा ने देशभक्ति शायरी द्वारा सैनिकों को मंत्रमुग्ध कर दिए.अंत में सभापति कैप्टन बी एन पाण्डेय ने सभी को धन्यवाद देते हुए समारोह समाप्ति की घोषणा कर दी गयी. मौके पर पत्रकार डॉ शशांक शेखर, शिव दयाल पाण्डेय, गुलशन सिंह, रजनीकांत दूबे, चंद्रकांत  निराला, मोहम्मद मोईन खान, मनीष कुमार चौबे, विश्वंभर मिश्रा, प्रतिमा भारद्वाज, पंकज कमल, राजू ठाकुर, अमीषा,अरबिंद तिवारी,शंकर पांडेय तथा अन्य मीडिया कर्मी शामिल रहे.

कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व सैनिकों में कार्यकारिणी चेयरमैन कैप्टन संजय पाठक, चौगाई प्रखंड अध्यक्ष कैप्टन कन्हैया पंडित, जिला महासचिव कैप्टन श्रीनिवास सिंह, सचिव नायब सूबेदार हरेंद्र मिश्रा, कोषाध्यक्ष सूबेदार मेजर आर बी सिंह, उप कोषाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, उप चेयरमैन बलिराम मिश्रा, कैप्टन आर सी पाल,  कैप्टन अशोक उपाध्याय, सूबेदार मेजर आई डी सिंह, संयोजक सूबेदार रामनाथ सिंह, उप संयोजक भरत मिश्रा, उप संयोजक काशीनाथ उपाध्याय, सूबेदार मेजर शिव मुनि राय, उप तकनीकी ऑफिसर धनंजय दूबे,सूबेदार सुदामा प्रसाद, ललन चौबे, सुनील सिंह, चौसा प्रखंड अध्यक्ष हरिवंश सिंह यादव , इटाढ़ी  प्रखंड अध्यक्ष हरिहर सिंह, मीडिया प्रभारी तारा बाबू सिंह, मीडिया प्रभारी गणेश सिंह , सूबेदार शिव मुनि सिंह , नायब सूबेदार एल बी राय , अंबिका राय,लाल बिहारी प्रसाद, कमल मिश्रा , किशन लाल, सूबेदार राम इकबाल सिंह, राजपुर प्रखंड अध्यक्ष चंद्रजीत सिंह,  नायब सूबेदार धर्मराज त्रिपाठी, राधा मोहन राय, कमलेश्वर सिंह, मोहन मुरारी पाण्डेय, सूबेदार जंग बहादुर सिंह, पी एन राय, नायब सूबेदार बिजेंद्र यादव, नायब सूबेदार शिव शरण सिंह तथा अन्य पूर्व सैनिक शामिल हुए.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button