दीप जलने से पहले ही हुई गोलीबारी ,खुशियों पर टूटा आफत का कहर






नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के धनसोई थाना क्षेत्र के पर्वतचक गांव में दीपावली के अवसर पर रविवार की शाम माँ काली के मंदिर में दीप जलने के पहले ही दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसमें एक पक्ष ने गोली चला दिया जिसमें श्रीकांत सिंह के कंधे के पास गोली लग गयी. जिन्हें इलाज के लिए बक्सर सदर अस्पताल के बाद वाराणसी रेफर कर दिया गया है.
घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार पर्वतचक गांव के रहने वाले श्रीकांत सिंह मन्दिर में दीप जलाने के लिए पहुंचे.इससे पहले वहां कुछ लोगों से पहले बकझक हुई.देखते ही देखते मारपीट हो गयी. श्रीकांत सिंह के परिजन तथा दूसरे पक्ष आमने-सामने आ गए. दोनों तरफ से मारपीट शुरु हो गयी. इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने श्रीकांत सिंह के पक्ष पर गोली चला दी. गोली श्रीकांत सिंह को लग गयी. वह जमीन पर गिरकर छटपटाने लगे. गोली चलने की आवाज सुनते ही स्थानीय लोगों के बीच अफरातफरी माहौल कायम हो गया. तुरंत ही परिजनों के सहयोग से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. घटना को अंजाम देकर मौके से हमलावर भी भाग निकले.दीपावली के दिन हुई इस घटना के बाद सभी ग्रामवासी स्तब्ध रह गए. फिलहाल गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. जिनके घर के व्यक्ति घायल हुए हैं. उनके यहां तो दीपावली की खुशिया गम में बदल गयी.
क्या बोले अधिकारी
दो पक्षों के बीच विवाद हुआ है. जिसमें एक पक्ष से एक व्यक्ति को गोली लगी है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.मनीष कुमार,एसपी बक्सर