नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर प्रखंड क्षेत्र के दुल्फा पंचायत के इटाढ़ीया गांव में सोमवार को सरकारी रास्ते की जमीन से सीओ सोहन राम की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाया गया.इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार परिवादी कामता पाठक ने लिखित आवेदन देकर अवगत कराया था कि गांव के फागुलाल राजभर एवं रमेश शर्मा विगत कई वर्षों से रास्ते की जमीन पर अतिक्रमण कर घर बना लिए हैं.
घर तोड़ते मजदूर
जिस आवेदन के आलोक में अतिक्रमणवाद अधिनियम 2/2019-20 के तहत की गयी कार्रवाई के बाद रास्ता के लिए आनाबाद सर्वसाधारण के सरकारी जमीन पर बने पक्का घर को हटाने के लिए कई बार नोटिस किया. गया फिर भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया था.जिससे रास्ता बंद हो गया था. यह मामला उच्च न्यायालय में चला गया.उच्च न्यायालय के निर्देश पर सीओ सोहन राम के नेतृत्व में इसकी जांच पड़ताल की गयी जो सही पाए जाने पर बिहार सरकार के रास्ते की जमीन से चार फुट चौड़ा एवं 25 फुट लम्बा भूभाग पर बने पक्का घर और झोपड़ीनुमा घर को तोड़कर अतिक्रमण मुक्त किया गया.
कार्रवाई करने से पूर्व वरीय अधिकारी के निर्देश पर भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई थी. हालांकि अतिक्रमण हटाने के समय अतिक्रमण करने वाले लोगों ने विरोध जताया. जिस पर पुलिस पदाधिकारियों ने इन्हें समझाते हुए कानूनी कार्रवाई किया. इस कार्रवाई के दौरान सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण आस-पास मौजूद रहे.विदित हो की सभी गांव में अतिक्रमण वाद अधिनियम के तहत अतिक्रमण हटाने का काम लगातार चल रहा है. रास्ते की जमीन अथवा जल संचय वाले सभी सरकारी जमीन को हर हाल में खाली करना होगा. जिसको लेकर सरकार के निर्देश पर अतिक्रमण वाद अधिनियम के तहत सभी गांव में लोगों को नोटिस भेजा जा रहा है.इस मौके पर धनसोई थानाध्यक्ष ज्ञानप्रकाश सिंह,राजस्व कर्मचारी अजय कुमार राम के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.