





नेशनल आवाज़
राजपुर :- थाना क्षेत्र के मंगराव जमौली मुख्य पथ पर उतड़ी गांव के समीप शुक्रवार की शाम दो बाइक की आमने-सामने की सीधी टक्कर हो गयी. जिसमें दोनों बाइक पर सवार 7 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए.
घायलों में आदित्य कुमार 17 वर्ष, सदरे आलम 16 वर्ष ,नीतीश शर्मा 15 वर्ष, दीपू सिंह 15 वर्ष यह सभी ग्राम संगराव के बताए जाते हैं. जबकि दूसरी बाइक पर सवार मोहन राम, शिवजतन राम एवं सरस्वती देवी हैं.यह सभी ग्राम सौरी के हैं. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सौरी गांव के रहने वाले मोहन राम अपने परिवार के साथ किसी रिश्तेदार के यहां जा रहे थे.
वही संगराव गांव के सभी युवक एक ही बाइक पर सवार होकर वापस अपने घर लौट रहे थे. जैसे ही उतड़ी गांव के समीप पहुंचे अचानक बाइक अनियंत्रित होकर सीधे दूसरे बाइक से टकरा गयी. जिसमें सभी लोग गिरकर बुरी तरह से जख्मी हो गए. रोड पर अफरा-तफरी मच गया. आस-पास मौजूद ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल राजपुर सीएचसी केंद्र को दिया .घायलों को निजी गाड़ी के सहारे संगराव बाजार में लाकर एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया.जहां से बेहतर इलाज के लिए कई लोगों को बक्सर सदर अस्पताल एवं वाराणसी ट्रामा सेंटर भेजा गया है. घटना के बाद लोगों में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है.

