Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
Slide
एक अच्छी किताब सौ अच्छे दोस्तों के बराबर होती है,लेकिन एक अच्छा दोस्त पूरे पुस्तकालय के बराबर होता है ।
Slide
अपनी मंजिल का रास्ता स्वयं बनाये
Slide

सबसे महान जीत प्यार की है, यह हमेशा के लिए दिलों को जीतता है ।

Slide
क्रांति की धार विचारों के शान पर तेज होती है । भगत सिंह
previous arrow
next arrow
Accident

दो बाइक की हुई टक्कर में तीन युवक हुए जख्मी

जांच में जुटी पुलिस

नेशनल आवाज़ 

राजपुर :- थाना क्षेत्र के बक्सर कोचस मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को तिलकड़ा गांव के समीप दो बाइक की हुई आमने-सामने की टक्कर में तीन लोग जख्मी हो गए. इन घायलों में तियरा गांव निवासी सद्दाम अंसारी एवं रोहतास जिला के दिनारा थाना अंतर्गत देअदहा गांव के इंदल कुमार एवं धीरज कुमार बताए जाते हैं. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार इंदल कुमार एवं धीरज कुमार दोनों बक्सर के मां मुंडेश्वरी अस्पताल में रोगी को खाना पहुंचाकर वापस अपने गांव लौट रहे थे. जैसे ही यह तिलकड़ा गांव के समीप पहुंचा उसी समय जलहरा के तरफ से तियरा गांव का सद्दाम अंसारी बाइक पर सवार होकर बक्सर की तरफ आ रहा था. तभी दोनों की बाइक आमने सामने टकरा गयी. टक्कर इतना जोरदार था कि सभी लोग घायल होकर रोड पर गिर पड़े.रोड पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. आस-पास मौजूद ग्रामीणों ने इन सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर पहुंचाया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस भी जांच में जुट गयी है. अस्पताल में इलाजरत इंदल कुमार व धीरज कुमार ने बताया कि सद्दाम नशे की हालत में था. जो बाइक चलाते वक्त दूसरे किनारे देख रहा था. तभी बाइक विपरीत दिशा में आकर दूसरे बाइक में टक्कर मार दिया. घटना में सद्दाम की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. इन सभी को प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए सद्दाम को सदर अस्पताल बक्सर रेफर कर दिया गया है.घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.हालांकि घटनास्थल के आसपास मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि अगर युवक नशे की हालत में नहीं होता तो इस तरह की घटना नहीं होती.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button