नेशनल आवाज़
राजपुर :- थाना क्षेत्र के बक्सर कोचस मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को तिलकड़ा गांव के समीप दो बाइक की हुई आमने-सामने की टक्कर में तीन लोग जख्मी हो गए. इन घायलों में तियरा गांव निवासी सद्दाम अंसारी एवं रोहतास जिला के दिनारा थाना अंतर्गत देअदहा गांव के इंदल कुमार एवं धीरज कुमार बताए जाते हैं. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार इंदल कुमार एवं धीरज कुमार दोनों बक्सर के मां मुंडेश्वरी अस्पताल में रोगी को खाना पहुंचाकर वापस अपने गांव लौट रहे थे. जैसे ही यह तिलकड़ा गांव के समीप पहुंचा उसी समय जलहरा के तरफ से तियरा गांव का सद्दाम अंसारी बाइक पर सवार होकर बक्सर की तरफ आ रहा था. तभी दोनों की बाइक आमने सामने टकरा गयी. टक्कर इतना जोरदार था कि सभी लोग घायल होकर रोड पर गिर पड़े.रोड पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. आस-पास मौजूद ग्रामीणों ने इन सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर पहुंचाया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस भी जांच में जुट गयी है. अस्पताल में इलाजरत इंदल कुमार व धीरज कुमार ने बताया कि सद्दाम नशे की हालत में था. जो बाइक चलाते वक्त दूसरे किनारे देख रहा था. तभी बाइक विपरीत दिशा में आकर दूसरे बाइक में टक्कर मार दिया. घटना में सद्दाम की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. इन सभी को प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए सद्दाम को सदर अस्पताल बक्सर रेफर कर दिया गया है.घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.हालांकि घटनास्थल के आसपास मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि अगर युवक नशे की हालत में नहीं होता तो इस तरह की घटना नहीं होती.